Monday, May 20, 2019

नतीजे से पहले मोदी की पुनर्वापसी


बीते 19 मई को 7 चरणों में सम्पन्न 17वीं लोकसभा के गठन को लेकर आयोजित चुनावी महाकुंभ फिलहाल इतिश्री को प्राप्त कर चुका है। जैसा कि रिप्रेजेन्टेषन आॅफ द पीपल एकट 1951 के धारा 126ए में स्पश्ट है कि चुनाव के आखरी चरण के वोटिंग के खत्म होने के आधे घण्टे बाद ही एक्ज़िट पोल दिखा सकते हैं। उक्त नियम का पालन करते हुए टीवी चैनलों पर ताबड़तोड़ षाम 6ः30 बजे एक्ज़िट पोल के नतीजे दिखने लगे। हालांकि आगामी 23 मई को वास्तविक परिणाम से सामना सभी का होगा पर एक्ज़िट पोल के नतीजे तो मोदी की पुर्नवापसी को पुख्ता कर दिया है। ज्यादातर एक्जिट पोल एनडीए को 300 से अधिक सीट जीतते हुए दिखा रहे हैं जिसमें न्यूज़ 24 चाणक्य सर्वाधिक 350 की बात कह रहा है। हालांकि इंडिया टुडे इससे दो कदम और आगे यह आंकड़ा 339 से 365 का प्रदर्षित कर रहा है। रिपब्लिक-सी-वोटर जहां 300 के अंदर 287 पर ही एनडीए को सिमटते हुए देख रहा है वहीं एबीपी-एसी निल्सन के आंकड़े तो उसे बहुमत से 5 सीट पीछे बता रहा है। कांग्रेस वाली यूपीए को 2014 की तुलना में ज्यादातर एक्ज़िट पोल दोगुनी सीट दे रहे हैं। कुछ इससे भी अधिक की बात कह रहे हैं। गौरतलब है कि कांग्रेस 2014 में 44 सीट पर सिमटी थी पर देष में सबसे बड़ा दल भी था मगर विपक्ष की योग्यता से बाहर रहा परन्तु इस बार ऐसा होता नहीं दिखाई दे रहा है। एक्जिट पोल की पड़ताल बताती है कि यूपीए न्यूनतम 77 और अधिकतम 142 सीट जीत सकती है। जबकि अन्यों का आंकड़ा न्यूनतम 69 तो अधिकतम 148 बताया जा रहा है।  यदि एक्जिट पोल के मौजूदा सर्वेक्षण को वास्तविकता के आसपास रखकर देखा जाय तो स्पश्ट है कि मोदी के आगे किसी की एक नहीं चली है। सवाल दो हैं पहला यह कि 5 साल की मोदी सरकार 2014 की तरह चुनावी फिजा में इतनी लहरदार नहीं दिख रही थी बावजूद इसके 300 पार की स्थिति कैसे बना लिया। दूसरा क्षेत्रीय दलों ने अपने राज्य विषेश में मोदी को घेरने के लिए कई रणनीति बनाये और राजनीतिक समझौते किये, आपस में गठजोड़ किया साथ ही कांग्रेस ने भी एड़ी-चोटी का जोर लगाया परन्तु मोदी केा पीछे छोड़ने में नाकाम क्यों रहे। 
सर्वे से विपक्षी एकजुटता की मुहिम को पूरी तरह झटका लगा। उत्तर प्रदेष में सपा और बसपा का गठबंधन मोदी को पीछे छोड़ने में नाकाम दिखाई दे रहा है। एक्ज़िट पोल के हिसाब से गठबंधन को 13 सीट भी मिल सकती है जो किसी दुर्दषा से कम नहीं है। हालांकि एक एक्ज़िट पोल एबीपी-एसी निल्सन सपा-बसपा गठबन्धन को 56 सीट भी दे रहा है। सम्भव है मायावती और अखिलेख को यह आंकड़ा रास आ रहा होगा। ताज्जुब इस बात का भी है कि राजस्थान, मध्य प्रदेष और छत्तीसगढ़ को बीते दिसम्बर में फतह करने वाली कांग्रेस की अपने सरकार वाले इन राज्यों में ही आषा के अनुरूप सीटें मिलते नहीं दिखाई दे रही हैं। बिहार में महागठबंधन की हालत भी बहुत पतली है यहां मोदी और नीतीष की जोड़ी इनका सफाया करते हुए साफ दिख रही है। दक्षिण में यूपीए की स्थिति बेहतर प्रतीत होती है पर भाजपा ने भी व्यापक पैमाने पर गठजेाड़ करके स्थिति सुधारने का प्रयास किया है। पूर्वोत्तर में एनडीए की हालत अच्छी दिखाई दे रही है। उड़ीसा में भी 15 सीट मिलने के आसार दिख रहे हैं जबकि भाजपा को सबसे ज्यादा टक्कर देने वाला पष्चिम बंगाल उतनी बड़ी जीत षायद न दे पाये पर 2 से गई गुना आगे भाजपा रहेगी। यहां ममता बनर्जी का जादू कम होता नहीं दिख रहा है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेष के बाद सर्वाधिक रैली पष्चिम बंगाल में ही हुई थी और सबसे जबरदस्त हिंसा के लिए भी इस चुनाव में इस प्रदेष को जाना जायेगा। एक्जिट पोल के नतीजे बेषक किसी को निराष तो किसी को सत्तासीन कर रहे हों पर ये संदेह से परे नहीं रहे हैं।
पड़ताल बताती है कि एक्ज़िट पोल कभी-कभी तो बहुत गलत सिद्ध हुए। पिछले 5 चुनावों के आंकलन को ध्यान में रखते हुए इसकी विवेचना और समीक्षा करें तो पता चलता है कि 1998 के आम चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा सीट तो दी गयी थी मगर एक एक्ज़िट पोल में पूरे 50 सीटों का अंतर आ रहा था तब एनडीए 252, यूपीए 166 और अन्य 199 पर सिमटे थे। ठीक एक साल बाद 1999 के आम चुनाव में एक्ज़िट पोल के आंकड़े भी गलत सिद्ध हुए। सभी एक्ज़िट पोल एनडीए की अप्रत्याषित जीत का अनुमान लगा रहे थे और 300 से अधिक सीट दे रहे थे पर यह वास्तविक आंकड़ा 292 का था और जिन अन्य पार्टियों को मात्र 39 सीट दी गयी थी असल में वे 113 पर जीत दर्ज की थी। 2004 के आम चुनाव के बाद हुए एक्ज़िट पोल में तो कुछ ने भाजपा को 290 सीट दे दी थी लेकिन नतीजा इसके उलट था। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी, सरकार बनाने में कामयाब रही और सभी एजेंसियों के आंकड़े गलत सिद्ध हुए थे। गौरतलब है कि एनडीए के साइन इण्डिया की चमक एक्जिट पोल में तो दिखी पर वास्तव में यह स्याह हो गयी। इसी तरह 2009 में भी एक्जिट पोल को धता बताते हुए एक बार फिर यूपीए की सरकार बनी। खास यह है कि किसी भी एक्जिट पोल ने दोबारा यूपीए की जीत का अनुमन नहीं लगाया था तब यूपीए को 262 सीट मिली थी। अब बारी थी 2014 के उस 16वीं लोकसभा के चुनाव की थी जहां भाजपा की सुनामी के आगे कोई टिक नहीं पाया था। इस दौरान का किया गया एक्जिट पोल सबसे ज्यादा सटीक सिद्ध हुआ था। एक्जिट पोलों में भी कांग्रेस और यूपीए की इतनी बुरी हार नहीं देखी गयी थी। एनडीए को भी बड़ी जीत का अंदाजा नहीं था। भाजपा 282 और एनडीए 336 सीट पर जीत दर्ज करके इतिहास ही रच दिया था। उक्त से यह कह सकते हैं कि एक्जिट पोल के दावे कमोबेष कम ही सही बैठें हैं। 2019 में यह किस करवट बैठेगा यह 23 मई के नतीजे में स्पश्ट हो जायेगा।
चुनाव से पहले मोदी मुहिम को हर कोई संदेह की दृश्टि से देख रहा था पर एक्जिट पोल के नतीजे यह बता रहे हैं कि मोदी कहीं गये नहीं हैं और षायद भारतीय राजनीति में उनकी विदाई वर्तमान रणनीति से सम्भव भी नहीं है। सवाल कई हैं जिसमें एक यह कि एक्जिट पोल जिस तरह मोदी को बढ़त दे रहे हैं उससे विरोधी फिलहाल अपनी रणनीति को लेकर विचार मंथन में जरूर फंसे होंगे हालांकि उन्हें आषा है कि सर्वे झूठे सिद्ध होंगे और मोदी की विदाई हो जायेगी। पुलवामा हमले के बाद केन्द्र ने जिस तरह सख्त कदम उठाया हो न हो इससे मतदाताओं का रूझान मोदी के प्रति बढ़ा है। षायद इसे विरोधियों ने हल्के में लिया। राश्ट्रवाद और राश्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा जिस प्रकार भाजपा ने देष में परोसा वह भी उसे बढ़त दिलाने में मदद करता प्रतीत होता है। विरोधी षायद इस भुलावे में थे कि युवाओं के रोज़गार व किसानों की समस्या समेत अनेक बुनियादी तथ्यों पर सरकार हाषिये पर है जिसका सीधा फायदा उन्हें मिलेगा पर एक्ज़िट पोल को देखकर तो यही लगता है कि विरोधियों की सोच कुछ और मतदाता कुछ और सोच रहा था। एक बड़ा तथ्य यह भी है कि मौजूदा दौर मोदी के विकल्प का उपलब्ध न होना भी इस जीत की एक बड़ी वजह है। फिलहाल अन्तिम परिणाम आना अभी बाकी है 23 मई षाम तक यह सुनिष्चित हो जायेगा कि मोदी केन्द्र में काबिज रहेंगे या विदा होंगे।

सुशील कुमार सिंह
निदेशक
वाईएस रिसर्च फाॅउन्डेशन ऑफ  पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 
डी-25, नेहरू काॅलोनी,
सेन्ट्रल एक्साइज  ऑफिस  के सामने,
देहरादून-248001 (उत्तराखण्ड)
फोन: 0135-2668933, मो0: 9456120502
ई-मेल: sushilksingh589@gmail.com


No comments:

Post a Comment